logo

नशामुक्ति शपथ के साथ बिरसा मुंडा 150वीं जयंती समापन: धामी मुहिम को बल, हरबर्टपुर UPCL कैंप में 15 शिकायतें निस्तारित

विकासनगर (इंद्रपाल सिंह) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म वर्षगांठ के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘नशामुक्त देवभूमि’ मुहिम को ग्रामीणों का भरपूर साथ मिला।

विकासनगर के हरबर्टपुर में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने ग्राम पंचायत आदूवाला के पंचायती घर पर शिविर आयोजित किया। शिविर में 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ तथा स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

पंचायती घर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी कराई। एसडीओ विकास भारती के नेतृत्व में जेई विपिन कोटियाल, लाइनमैन सुरेंद्र कुमार, मीटर रीडर धीरज, ग्राम प्रधान मंजीता (पत्नी रामपाल सिंह), क्षेत्र पंचायत सदस्य नानक चन्द, वार्ड सदस्य गुलाब सिंह तथा पंचायत सेक्रेटरी अंजना शर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर ग्रामवासी मोहन लाल, शेरसिंह, पाल सिंह, पम्पू सीताराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एसडीओ विकास भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “शिविर में प्राप्त 15 शिकायतों में अधिकांश का मौके पर समाधान कर दिया गया। स्मार्ट मीटर को लेकर आशंकित ग्रामीणों को समझाया गया कि यह बिलिंग को पारदर्शी बनाता है, खपत नियंत्रित करता है—बिल बढ़ाने का भ्रम मात्र है।

जागरूकता के बाद ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगवाना शुरू कर दिया।”

बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन पर ही मुख्यमंत्री के ‘नशा मुक्ति देवभूमि’ अभियान के तहत ग्रामीणों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। यह शपथ पंचायत सेक्रेटरी अंजना शर्मा द्वारा दिलाई गई। ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग इस दौरान मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की दोहरी पहल—जनजातीय गौरव का सम्मान और नशामुक्ति संकल्प—ग्रामीणों को सशक्त बना रही है। UPCL की इस मुहिम से आदूवाला गांव प्रगति पथ पर अग्रसर है।

113
3616 views