राजातालाब तहसील पर मूलभूत सुविधाओं के लिए पुनः सौंपा ज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को नहवानीपुर नट बस्ती और बरनी धरिकार बस्ती बनवासी बस्ती के ग्रामीण महिला और पुरुषों अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राजातालाब तहसील पहुंचे। जहां पर DNT समुदाय के महिलाओं और पुरुषों ने पानी आवास खड़पा और घरौनी का मनरेगा और राशन कार्ड बनाए की मांग रखी। इसी दौरान समुदाय के सदस्य मुख्तार, अनीश, गीता आदि ने बताया कि हम लोग समुदाय के संपूर्ण समाधान दिवस पर एप्लीकेशन दिया, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसपर उपजिलाधिकारी शांतनु कुमार जी ने तुरंत सम्बन्धी अधिकारियों को निर्देश दिया कि समुदाय के लोगों की समस्या का जल्द से जल्द किया जाय। जिसमे DNT समुदाय के लोग अनीश, रीता, मुख्तार, सुशीला, गीता, रानी, नाजिया आदि उपस्थित थे। और संगठन के साथी अनिल कुमार प्रीति रूपा उपस्थित थे।