logo

वाराणसी स्नातक MLC चुनाव क्षेत्र -2026

वाराणसी स्नातक MLC चुनाव क्षेत्र में जो भाई-बहन फार्म-18 नहीं भर पाए है। उन सभी लोगो के लिए एक अच्छा अवसर है। कृपया आप सभी 25 नवंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक आप स्नातक मतदाता सूची में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से बन सकते हैं। स्नातक वाराणसी क्षेत्र में कुल आठ जिला हैं जो इस प्रकार से हैं :- भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं बलिया क्षेत्र है।
आपका आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से है :-

१.१० का अंक/प्रमाण पत्र की फोटो कापी।
२. स्नातक का प्रमाण पत्र (मान्य 2022 नवंबर तक) की फोटो कापी।
३. आधार कार्ड की कापी। यदि आधार कार्ड पर पता स्नातक चुनाव क्षेत्र से बाहर हैं तो आप अपना मतदाता कार्ड (फार्म-06) की फोटो जरुर लगाए।
४. एक पासपोर्ट फोटो स्वयं का।
५. अतिरिक्त रुप से आप अपना गांव ,पोस्ट,थाना जरुर लिखकर भेजे।

आपका स्नातक मतदाता सूची में नाम।
स्नातक भाई-बहन का सर्वांगीण विकास।।

38
1608 views