logo

557वां गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा नैनी संगत में रविवार 16 नवंबर 2025 को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भावना से मनाया जाएगा।

प्रयागराज स्थित गुरुद्वारा नैनी संगत में रविवार 16 नवंबर को 557वां गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा जिसके लिए रागी जत्था विशेष तौर पर भाई नरेन्दर सिंह जी बनारस वाले आ रहें हैं जो कि गुरुवाणी से संगत को निहाल करेंगे। उनके साथ हजूरी रागी ज्ञानी जसपाल सिंह जी भी रहेंगे जो कि गुरुद्वारा नैनी संगत, प्रयागराज में अपनी सेवा दे रहे हैं।
समाप्ति श्री अखंड पाठ साहिब: सुबह 9 से 9:30 बजे तक
आरती, हरजस, कीर्तन, अरदास: सुबह 9:30 से 10 बजे तक
कथा, कीर्तन, विचार: 11से अपराह्न 3 बजे तक
अरदास उपरांत गुरु का लंगर: अपराह्न 3 बजे से बरतेगा।
यह जानकारी गुरुद्वारा नैनी संगत के कार्यवाहक और मुख्य सेवादार श्री परमिंदर सिंह जी ने दी।

46
5511 views