logo

पश्चिम बंगाल बावरी कल्चरल बोर्ड के नए भवन का शिलान्यास किया गया

आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक का राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक द्वारा शनिवार मरीचकोठा इलाके में पश्चिम बंगाल बावरी कल्चरल बोर्ड के नए भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला सभाधिपति विश्वनाथ बावरी पश्चिम बंगाल बावरी कल्चरल बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री राम बावरी सदस्य परिमल बावरी के अलावा अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि बिहार में भाजपा को जीत जरूर हासिल हुई है लेकिन यह जीत एस आई आर की वजह से हुई है बिहार में 62 लाख मतदाताओं के नाम उड़ा दिए गए थे जिस वजह से बिहार में भाजपा को यह जीत हासिल की पश्चिम बंगाल में भी यह प्रक्रिया जारी है उन्होंने बावरी समाज के लोगों से अनुरोध किया कि जो एन्यूमरेशन फॉर्म उनको मिला है उनको भरकर तय सीमा के अंदर उन्हें जमा करें ताकि किसी का भी नाम मतदाता सूची से हटाया ना जा सके उन्होंने कहा कि अगर उनमें से किसी का भी या उनके परिवार में से किसी का भी नाम 2002 के मतदाता सूची में नहीं है तो जो 11 दस्तावेज मांगे गए हैं उन दस्तावेजों को तैयार रखें उन्होंने कहा कि टीएमसी द्वारा हर क्षेत्र में इस तरह के शिविर लगाए गए हैं जहां पर टीएमसी के कार्यकर्ता लोगों को इस मामले में मदद कर रहे हैं

7
320 views