कोरटेवा एग्री साइंस पायोनियर कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी ओर अधिक उपज कार्यक्रम का आयोजन
बैतूल जिले के आमला विकास खंड के ग्राम पंचायत लालवाड़ी में पायोनियर कंपनी द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सोयाबीन का कुछ वर्ष पूर्व उत्पादन होता था। मगर सोयाबीन का रकबा कम हो गया है। वहीं किसानों का रुझान मक्का की ओर आ गया ।किसानों को समस्या थी कि किस कंपनी का बीज लगाया जाय ठाकुर होशियार सिंह के नेतृत्व में कुछ किसानों ने पायोनियर कंपनी का मक्का लगाया गया।उसी का उत्पादन देखने के लिए आज लालवाड़ी ग्राम में मक्का की थर्सिंग थर्सिंग की गई।किसानों ने खुद बताया कि पिछली बार जो मक्का लगाया गया था।उससे ज्यादा उपज पाई गई। बैतूल के क्षेत्राधिकारी श्री गणेश तापें जी ने किसानों से चर्चा की p 3302 मक्का के बारे में विस्तार से बताया गया ।जिन्होंने दूसरी कंपनी की मक्का लगाई गई है उन्होंने अगले वर्ष में पायोनियर p 3302 के लिए अभी से अपनी सहमति दी है।आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ओर गणमान्य किसान संघ के सदस्य शामिल हुए।