logo

घाटसिला की ऐतिहासिक जीत जनता का जनादेश — विकास और ईमानदारी के नाम

झारखंड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरूल हक़ ने झारखंड की जनता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—
“घाटसिला उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय घाटसिला की महान जनता को जाता है।”
घाटसिला वासियों ने प्रदेश के
स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन जी,
कल्पना मुर्मू सोरेन जी के साथ
विधायक मंगल कालिंदी जी,
विधायक समीर महंती जी,
विधायक संजीव सरदार जी,
प्रवक्ता कुणाल जी,
कांग्रेस के विधायकों और नेताओं,महागठबंधन के साथीगण,प्रदेश के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं
— सभी के अथक प्रयासों को समर्थन दिया।
जनता ने स्वर्गीय रामदास सोरेन जी को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए
श्री सोमेश चंद्र सोरेन जी जैसी साफ-सुथरी छवि वाले,
पढ़े-लिखे और ईमानदार प्रत्याशी को चुनकर लोकतंत्र को और मजबूत किया है।
सैयद मुजफ्फरूल हक़ ने कहा—
“प्रदेश की जनता ने हेमंत जी के नेतृत्व में पिछले 6 वर्षों में जो विकास देखा है—
(जिसमें से ढाई साल कोरोना की भेंट चढ़ गए)—
उसी भरोसे और विश्वास के आधार पर जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया है की अब झारखण्ड की जनता किसी जुमलेबाज़ी मे नहीं आएगी, और उपचुनाव मे जीताकर हेमंत ज़ी के हाथो को मजबूत किया है ।”
झारखंड की इस ऐतिहासिक जीत के लिए सभी झारखंडवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ

38
1772 views