logo

Jamshedpur : Hill Top School में गोल्डन जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में मैराथन एवं वॉकथन का भव्य आयोजन

Hill Top School के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज परिसर में मैराथन एवं वॉकथन का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, फिटनेस और सामूहिक उत्साह को प्रोत्साहित करना था। आयोजन में छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 200 छात्रों तथा 80 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर इसे यादगार बना दिया।

वॉकथन (शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ):
• शिक्षिकाओं की श्रेणी में अर्चना मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जसविंदर कौर द्वितीय एवं सिमरन कौर तृतीय स्थान पर रहीं।
• शिक्षकों की श्रेणी में संजय त्रिपाठी प्रथम, अविनाश त्रिपाठी द्वितीय और सौरव दत्ता तृतीय स्थान पर रहे।

मैराथन (छात्र एवं छात्राएँ):
• छात्रों में आदित्य कुमार ने प्रथम, नवीन महतो ने द्वितीय और रुक्मण चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
• छात्राओं में डी कृतिका, विद्या द्वितीय तथा रितिका श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल-भावना और ऊर्जा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रशासन ने विजेताओं को बधाई  दी ।

4
262 views