काफियत सुपरफास्ट (12226) में यात्री से टीटी द्वारा जबरन रिश्वत माँगे जाने का आरोप
दिनांक: 15 नवंबर 2025
स्थान: पुरानी दिल्ली -आजमगढ़ (कैफियत सुपर फ़ास्ट न 12226)
पुरानी दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही काफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12226) में शनिवार रात एक कथित रिश्वत वसूली का मामला सामने आया है। यह घटना ट्रेन के दिल्ली जंक्शन से चलने के बाद बादशानगर स्टेशन के आसपास हुई, जहाँ एक टीटी पर यात्रा कर रहे यात्री से जबरन रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है।
जो की यात्री के पास जनरल टिकट था वो जनरल
डिब्बे मे था लेकिन एशाबाग़ मे वह पानी लेने उत्तरा पानी लेते ही ट्रैन चालू हो गयी ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण उस डिब्बे मे नहीं चढ़ पाया तो बगल के स्लीपर s1 मे लगे डिब्बे मे चढ़ गया तो टीटी ने यात्री द्वारा बताये गए लेकिन फिर उससे पैसे की मांग की गयी टीटी द्वारा बताया गया की चलती ट्रैन से उत्तर जाओ