
अलीनगर की बड़ी खबर — मैथिली ठाकु से बड़ी ख़बर
मैथिली ठाकुर ने दर्ज की शानदार जीत, क्षेत्र में उल्लास
CC News – Alinagar Special Report
अलीनगर की बड़ी खबर — मैथिली ठाकुर की ऐतिहासिक जीत बढ़त पर जश्न, क्षेत्र में उत्साह की लहर
CC News – Alinagar Special Report
📰 अलीनगर से बड़ी ख़बर
मैथिली ठाकुर ने दर्ज की शानदार जीत, क्षेत्र में उल्लास
अलीनगर,
अलीनगर क्षेत्र में लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भारी बढ़त के साथ जीत दर्ज कर ली है। नतीजों के आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई स्थानीय निवासियों का कहना है कि मैथिली ठाकुर की सरल छवि, मधुर गायन और जनसंपर्क ने उन्हें जनता की पहली पसंद बनाया। युवाओं ने उनकी जीत को “अलीनगर की आवाज़ की जीत” बताया।
महिला मतदाताओं ने भी कहा कि मैथिली ठाकुर ने अपने सहज व्यक्तित्व और सांस्कृतिक जुड़ाव से सबका दिल जीता है। जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थकों की भीड़ देर रात तक सड़कों पर जश्न मनाती रही अलीनगर के वरिष्ठ नागरिकों ने उम्मीद जताई कि मैथिली ठाकुर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और विकास को नया आयाम देंगी।