logo

स्वामी आत्मानंद पंचम दीवान विद्यालय मे छात्राओं को सायकिल वितरित ....

भाटापारा -भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद पंचम दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “सरस्वती साइकिल वितरण योजना” के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। छात्राओं ने नई साइकिल प्राप्त कर अपार हर्ष व्यक्त किया और शासन की इस जनहितकारी योजना के लिए आभार जताया।

“सरस्वती साइकिल वितरण योजना” का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा उच्च शिक्षा के मार्ग में आने वाली दूरी और परिवहन की कठिनाइयों को दूर करना है। इस योजना से न केवल छात्राओं में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ी है, बल्कि विद्यालय में उपस्थिति दर में भी सकारात्मक वृद्धि देखी जा रही है।



पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी का कथन:

“बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना अत्यंत सराहनीय है। साइकिल मिलने से छात्राओं की शिक्षा यात्रा और अधिक सुगम बनेगी तथा वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगी।”

नगर पालिका अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी का कथन:

“शिक्षा ही विकास की कुंजी है। सरस्वती साइकिल वितरण योजना से बेटियों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि समाज में समान अवसरों की भावना भी सशक्त होगी। नगर पालिका परिषद भाटापारा सदैव शिक्षा और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहेगी।”

कार्यक्रम में सभापति गोविंद पटेल ,कुंजराम कोशले पूर्व जिलामहामंत्री राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु, नंद किशोर वैष्णव,सतीश साहू,गोवर्धन डहरिया, बंटी टंडन मंडल अध्यक्ष योगेश अनंत एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाए बच्चे उपस्थित रहे।

22
2141 views