logo

बाल दिवस के अवसर पर डमरू के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को दिया गया "संस्कृत मित्र सम्मान 2025 "

बाल दिवस के अवसर पर डमरू के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को दिया गया 'संस्कृत मित्र सम्मान' 2025*

रायपुर- गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू जिला बलौदाबाजार में बालदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्कृत विषय व्याख्याता डॉ. जगदीश "हीरा" साहू द्वारा संस्कृत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बाल दिवस के अवसर पर "संस्कृत मित्र सम्मान 2025" प्रदान किया गया। डॉ. जगदीश "हीरा" साहू द्वारा विगत चार वर्षों से अपने अध्यापन विषय संस्कृत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भारती हीरा की स्मृति में "संस्कृत मित्र सम्मान" दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्षिक परीक्षा 2025 कक्षा 10 वीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों कु. भूमिका पिता श्री भरत लाल साहू 95%, कु. लक्ष्मी सेन पिता श्री नरेन्द्र कुमार सेन, 92%, कु. मृदु पैकरा पिता श्री किरण कुमार पैकरा 87%, कु. बिरस पटेल पिता श्री रामकुमार पटेल 78%, कु. महेश्वरी पिता श्री पुनी राम 75% को संस्था के प्राचार्य श्री बी. आर. श्रेय जी के करकमलों से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया तथा संस्कृत में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली भूमिका साहू एवं लक्ष्मी सेन को स्मृति चिन्ह के साथ पूर्व में घोषित राशि पाँच सौ रुपये प्रदान किया गया। डॉ. जगदीश "हीरा" साहू ने बताया कि संस्कृत विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी वर्षों में भी उत्साहवर्धन के लिए ऐसे ही सम्मानित किया जावेगा। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि आगामी वर्ष कक्षा दसवीं में संस्कृत विषय में अपने विद्यालय के 90% से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को शाला प्रवेश शुल्क में 500/- रुपये मेरे तरफ से दिया जावेगा, 80% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र तथा 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया जावेगा। डॉ. जगदीश "हीरा" साहू की तारीफ करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री बी. आर. श्रेय ने अनुकरणीय कार्य के लिए बधाई तथा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उच्चतम अंक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता श्री मुंशीराम साहू, श्री राजेश कुमार साहू, मनोहर लाल साहू, शिक्षक चंद्रशेखर पटेल, हेमंत राम साहू सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

16
1312 views