logo

मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त शिकायत पर एक किराना स्टोर से देशी घी का लिया सैंपल.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो दुकानों पर की कार्रवाई

संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)

गोलाकाबास.कस्बे मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलवर के अधिकारियो ने मुख्यमंत्री पोर्टल से प्राप्त शिकायत के आधार पर एक किराना स्टोर की दुकान से देशी घी के सैंपल लेकर दो अलग अलग ब्रांड के करीब 50 लीटर देशी घी को जब्त किया तथा एक मिष्ठान भंडार की दुकान से मिठाई का सैंपल भरा जिससे दुकानदारों मे हड़कंप मच गया ओर दुकान बंद करके इधर उधर हो गए निरीक्षक दल के जाने के बाद शाम छ बजे राहत महसूस की ओर अपनी दुकाने खोली
खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार के विशेष अभियान के तहत कई जगह आशंका होने पर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए जाते है तथा गोलाकाबास मे सोनू किराना स्टोर की नकली देशी घी बेचने की मुख्यमंत्री पोर्टल से कार्यलय को शिकायत मिली थी दुकान का मौके पर जाकर निरीक्षण करने पर डेयरी सरस व नमस्ते कृष्णा नामक देशी घी के सैंपल लेकर 50 लीटर देशी घी जब्त करके रखवाया गया तथा दुकान मे गंदगी मिलने पर नोटिस दिया गया तथा बस स्टैंड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार का निरीक्षण करके मिठाई का सैंपल लिया गया
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयसिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार लखेरा सहित दुकान के कर्मचारी मौजूद रहे।

571
26082 views