बिहार चुनाव रिज़ल्ट
बिहार चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, सूबे की राजनीति में नई तस्वीर उभरती दिख रही है। जनता ने जिस विश्वास के साथ वोट डाला था, अब वही भरोसा परिणामों के रूप में सामने आ रहा है। कई सीटों पर मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा है। कौन बनेगा जनता का असली प्रतिनिधि—इसका फैसला अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। बिहार की राजनीति में आज का दिन नए अध्याय की शुरुआत साबित हो सकता है।”– आकाश यादव, रिपोर्टरमेंबर: 168230, AIMA