logo

हर जोर-जुर्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है विकास मंच जिला अध्यक्ष

आज 14 नवंबर को तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की पहली बैठक जमापुर चौराहे पर संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और तटबंध बनवाने के लिए हर संभव सहयोग और संघर्ष का वादा किया बैठक में आए हुए प्रत्येक क्षेत्रवासी तदबंध बनवाने के लिए दिन-रात साथ देने का वादा किया बैठक को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिला अध्यक्ष मंथन सिंह ने कहा कि गंगा जी के दोनों तरफ तटबंध बनना बहुत जरूरी है क्योंकि हर वर्ष बाढ़ के विनाश लीला से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, प्रसिद्ध राम कथा के वक्त आचार्य श्री अम्बरीष जी महाराज ने कहा कि यह काम यहां के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए जनता के दर्द को ना समझने वाले संवेदनहीन जनप्रतिनिधि समाज के लिए अच्छे नहीं होते हैं जब प्रजा दुख दर्द में सहे तो राजा चैन की नींद नहीं सो सकता है राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कमल पांडे ने कहा कि गंगा जी के दोनों तरफ तटबंध बनना बहुत आवश्यक है क्योंकि बाढ़ लोगों के पूरे जीवन की कमाई और खेत खलियान सब कुछ बर्बाद करके चली जाती है और पीछे छोड़ जाती है तो सिर्फ और सिर्फ तबाही के निशान इस तबाही से बचने के लिए हम सबको संघर्ष करना पड़ेगा आज हम लोग संघर्ष के लिए मैदान में उतर गए हैं आने वाले समय में जब बांध बन जाएगा तो पूरे क्षेत्र में किसान अपने खेतों में हर फसल उगा सकेगा चारों तरफ हरियाली होगी चारों तरफ खुशहाली होगी या सपना हकीकत में बदलना है पिंटू सोमवंशी ने कहा तन मन धन से आंदोलन में साथ हैं जेल जाना पड़ा तो जेल भी जाएंगे डॉक्टर पंकज राठौर ने कहा कि हमारे नेताओं को यह नहीं दिखाई पड़ता है कि प्रतिवर्ष जो बाढ़ आती है उस गांव के गांव खत्म हो जाते हैं और राहत के नाम पर राहत पैकेट या चंद्र रुपए की चेक से भला नहीं होने वाला है आवश्यक है कि तदबंध बने राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने कहा कि इस आंदोलन में पूरा बजरंग दल हर तरह से साथ है और जब तक तटबंध नहीं बनेगा तब तक बजरंग दल का एक-एक कार्यकर्ता प्राण पद से इस आंदोलन में लगेगा सुमित गुप्ता ने कहा कि लाखों लोगों को बचाने के लिए तटबंध बनना बहुत जरूरी है जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने कहा कि बड़े भाई भईयन मिश्रा केनेतृत्व में आज तक जो भी जनहित का आंदोलन हुआ है उसमें सत्र प्रतिशत सफलता मिली है आज उन्होंने तटबंध बनवाने के लिए आंदोलन की कमान अपने हाथ में ली है तो निश्चित रूप से तटबंध बनकर रहेगा और इसमें मेरी पूरी टीम 24 घंटे उनके साथ रहेगी , जिला पंचायत सदस्य श्याम सुंदर अग्निहोत्री उर्फ भैया पंडित ने कहा कि गंगा पार को बाढ़ से बचने के लिए तटबंध बनाना बहुत जरूरी है हर वर्ष आने वाली बाढ़ तबाही लाती है बदनपुर प्रधान रामवीर बाथम ने कहा कि इस आंदोलन में पूरे क्षेत्र का एक-एक ग्रामवासी हर प्रकार से साथ देगा प्रशासन से मांग है कि तटबंध जल्दी से जल्दी बने ओपेंद्र सिंह यादव ने कहा क्षेत्र के लाखों लोगों की बर्बादी को बचाने के लिए तटबंध बनना बहुत जरूरी है i इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए फर्रुखाबाद विकास मांज के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष जो बाढ़ आती है उससे फर्रुखाबाद जनपद की चारों विधानसभाओं के हजारों गांव प्रभावित होते हैं लाखों की संख्या में बाढ़ की विभीषिका से जनता को परेशान होना पड़ता है हजारों एकड़ फसल और जमीन गंगा जी में समा जाती है न जाने कितनी जान जाती हैं इन सब की भरपाई करना बहुत मुश्किल है इसके लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही रास्ता है की गंगा जी के दोनों पर जनपद की सीमा से आखरी तक दोनों साइड तटबंध बने जिले के सभी विधायकों को प्राथमिकता पर इस कार्य को करना चाहिए जिस की जनता को राहत मिले शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर तदबंधन बनाए जाने की मांग करेगा और यदि शीघ्र इस पर कोई निर्णय न हुआ तो फिर जन आंदोलन किया जाएगा लोगों को किसी भी हाल में इस बर्बादी से हर वर्ष पीड़ित होने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता है चाहे इसके लिए कोई भी संघर्ष करना पड़े सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में तटबंध बनवाए जाने की मांग का समर्थन किया और हर प्रकार से सहयोग देने का वादा किया आज की बैठक में प्रमुख रूप से रूप अनूप अग्निहोत्री, लाल सिंह कुशवाहा, निशु दुबे ए महिपाल राजपूत, शिवेंद्र बाजपेई राजीव वर्मा, गोपाल सिंह, मोहित खन्ना, शिवकुमार सिंह संदीप पांडे, रत्नेश पांडे, राजीव सिंह, अतीक खान, आदिल खान, अशोक शाक्य, रामरूप जाटव, अमरपाल कटारिया, सहित बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

15
3283 views