logo

एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मुहम्मदाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बांटी खुशियाँ...

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत की खुशी गाजीपुर के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में भी जोरदार तरीके से देखने को मिली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जमकर बधाइयाँ दीं। पूरे माहौल में उत्साह और गर्व की भावना साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा (मुहम्मदाबाद देहात), मंडल महामंत्री आनंद मोहन मिश्रा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्यारे मोहन यादव, ‌विवेक सिंह कुशवाहा मंडल उपाध्यक्ष (भांवरकोल द्वितीय), तथा विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक रोहित त्रिपाठी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं एनडीए गठबंधन के विकासवादी एजेंडे पर जनता के पुर्नविश्वास का प्रतीक है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जीत को “जनता की जीत” बताते हुए आने वाले समय में संगठन को और मजबूत करने का संकल्प जताया।

#NDAVictory #BiharElection2025 #GhazipurNews #Muhammadabad #BJP #Celebration #NDASupporters #ModiGovt #AmitShah #TeamBJP #thekarail

4
180 views