logo

हर्ष कॉन्वेंट हाई स्कूल, बड़ोदिया में बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। 

बड़ोदिया। हर्ष कॉन्वेंट हाई स्कूल में शुक्रवार  को उत्साह और उमंग के साथ बाल दिवस मनाया गया तथा बच्चों द्वारा  बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए, जिनमें विज्ञान मॉडल, कला–कृतियाँ, खाद्य पदार्थ, खेल तथा मनोरंजन आधारित गतिविधियाँ शामिल रहीं।

मेले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, स्वावलंबन और टीम–वर्क की भावना को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा पहले फिटा काट के किया गया उसके बाद मां सरस्वती तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी कि फोटो पर माल्यार्पण किया गया। तथा अतिथियों ने  छात्रों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

बाल मेले में लगे स्टाल
  बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न व्यंजनों और गतिविधियों के 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। अतिथियो एवं प्राचार्य मुकेश पाटीदार ने स्टालों का अवलोकन किया तथा सामग्री क्रय कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मेले में बड़ी संख्या में छात्र एवं उनके पालकों ने सहभागिता की। पालकों ने बाल मेले की सराहना भी की।

अभिभावकों और ग्रामवासियों ने भी मेले में बड़ी संख्या में पहुँचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और वातावरण उल्लास से भर गया। इस अवसर पर मुन्नालाल खराड़ी ( जनपद पंचायत सदस्य सरदारपुर ) विक्रम खराड़ी ( ग्राम पंचायत बड़ोदिया सरंपच ) जीवन पाटीदार ( उपसरपंच ग्राम पंचायत बड़ोदिया ) गंगाराम पारगी ( सरंपच ग्राम पंचायत बिछिया ) राजेन्द्र पाटीदार, मदनलाल पाटीदार आदि ग्रामीणजन उपस्थित थै। 

18
1836 views