
डीसी और एस एस पी को ज्ञापन देकर बरनाला में रह रहे जिहादी मानसिकता के लोगों पर लगाम लगाने की अपील की*
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बरनाला द्वारा डीसी की बैनिथ साहब और एस एस पी सरफराज आलम साहब को ज्ञापन देकर यह मांग की गई की बरनाला में बाहर से आए जिहादी मानसिकता के लोग जिनकी आबादी बढ़ रही है जिसे लोकल लोगों को आर्थिक तौर पर कमजोरी हो रही है ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जाए जो प्रेम नगर अकालगढ़ बस्ती बाजाखाना रोड पत्तु रोड पर एक-एक कमरे में 10 लोग रह रहे हैं इनके आधार कार्ड चेक किए जाएं इनको पहचान पत्र चेक किया जाए ताकि बरनाला में कोई दिल्ली जैसी घटना न घट सके कोई आतंकवादी घटना ना कर सके इसके उपरांत प्रशासन को यह दिक्कत पड़ जाए कि यह घटना कैसे घटी कौन थे कहां से आए तो इनके आधार कार्ड वगैरह चेक किए जाएं और यह पता किया जाए यह कौन लोग हैं तो यह मांग की गई इसमें विश्व हिंदू परिषद के मंदिर अर्चक पुरोहित आचार्य श्री निवास विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री निलमणी समाधिया जिला मंत्री राज जी धूरकोठ जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष प्रेमजी राय सर वाले जिला सह मंत्री तेजेंद्र पिंटा बजरंग दल जिला संयोजक राहुल वाली नगर संयोजक शमशेर भंडारी एडवोकेट विशाल शर्मा जी नगर उपाध्यक्ष सागर जी बजरंग दल जिला सहसंयोजक प्रदीप कुमार सतीश कुमार जी कार्यकर्ता मौजूद थे।