logo

Bihar Result LIVE: रुझानों में NDA को बहुमत, JDU-BJP में 'बड़े भाई' की रेस, तेजस्वी की कमजोर कड़ी रही कांग्रेस

Bihar Result LIVE: रुझानों में NDA को बहुमत, JDU-BJP में 'बड़े भाई' की रेस, तेजस्वी की कमजोर कड़ी रही कांग्रेस

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार

पटना /बिहार-- विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो NDA रुझानों में सरकार बनाते दिख रहा है. वहीं तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को झटका लगते दिख रहा है.
पटना:
विधानसभा चुनाव एनडीए रुझानों में बहुमत को पार कर गई है और सरकार बनाने की ओर है. अब सबकी निगाहें इस बात पर है कि कौन सबसे बड़ी पार्टी बनेगी. दिलचस्प है कि बड़ा भाई कौन बनेगा, इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच ही गजब रेस चल रही है. रुझानों में 11.30 बजे के अपडेट्स की बात करें तो बीजेपी और जेडीयू का स्कोर 84-76 पर दिख रहा है. आरजेडी 35 सीटों के साथ काफी पीछे छूटती नजर आ रही है. पिछली बार आरजेडी 74 और बीजेपी ने 73 सीटें जीती थीं.
दोनों बराबर सीटों पर लड़ी थीं
बिहार चुनाव में इस बार बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही थीं. बीजेपी ने पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद गठबंधन में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एडजस्ट करने के लिए अपनी सीटें घटाई थीं. पिछली बार जेडीयू महज 43 सीटों पर जीती थी. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की पार्टी की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसका नुकसान जेडीयू को उठाना पड़ा था.

बिहार में फिर से नीतीश सरकार, 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ!
बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार कायम रहने के संकेतों के बीच यह सवाल भी फिर उभरने लगा है कि क्या नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री होंगे. जेडीयू के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो इस मुद्दे पर शायद ही कोई समझौता करे. हालांकि एनडीए ने भी विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण आते आते यह साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही नई सरकार का चेहरा होंगे. नीतीश कुमार अगर सीएम बनते हैं तो वो 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वर्ष 2005 से लगातार ही वो मुख्यमंत्री पद पर हैं.

56
7399 views