logo

एसएसबी फाउंडेशन द्वारा बाल दिवस पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित 400 से अधिक बच्चों ने दिखाया अपनी कला का जादू



बोकारो, राधानगर। बाल दिवस के शुभ अवसर पर एसएसबी फाउंडेशन की ओर से एसएसबी पब्लिक स्कूल, दुलालपुर राधानगर में भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राधानगर सहित आसपास के गाँवों से 400 से अधिक नन्हें-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अद्भुत कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधानगर पंचायत के मुखिया श्री स्वरूप दास रहे, जबकि फाउंडेशन के सचिव श्री अर्जुन महतो ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम सुंदर ढंग से सम्पन्न हुआ।

प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रकृति, स्वतंत्रता, संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और अपने सपनों जैसे विभिन्न विषयों पर आकर्षक चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया। बच्चों की कलाकृतियों को देखकर अतिथियों एवं अभिभावकों ने उनकी रचनात्मकता की सराहना की।

अंत में, एसएसबी फाउंडेशन की ओर से बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, तथा आगे भी इसी प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे।

33
3453 views