शराबी फिल्म का, शिष्टाचारी मुंशी। But रियल लाइफ में,भ्रष्टाचारी मुंशी।। 30 नवंबर को थी, सेवा मुक्ति। सवा करोड़ हड़पने की बना ली युक्ति।।
होशियारपुर: 14 नवंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)60 के दशक में पैदा होने वाले लगभग हर व्यक्ति ने अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म ज़रूर देखी होगी। उसमें मशहूर अदाकार ओम प्रकाश ने मुंशी का रोल बहुत शिष्टाचारी से निभाया था। इसके उलट आजके भ्रष्टाचारी मुंशी की करतूत ने सबको चौंकाया है।ताज़ा घटना लुधियाना के सिद्धवां बेट नामक थाने तहत बतौर मालखाना मुंशी सेवा निभाने वाले हवलदार गुरदास सिंह पुत्र हरनेक सिंह वासी जगराओं से संबंधित है।बतादें कि उक्त हवलदार बहुत ही लंबे समय से सरकारी मालखाने का रख रखाव व देख रेख करता था। 12 दिसंबर,2023 को CIA स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर किकर सिंह के अनुसार अवतार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह वासी ढूडीके, हरजिंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी मुल्लापुर और कमलप्रीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह वासी रूपा पत्ती वाघा पुराना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और धड़ पकड़ दौरान असला, भुक्की, गहने व सवा करोड़ के करीब नकदी बरामद की गई थी। नकदी वाली सीलबंद पीपी/डिब्बा अत: सोने के गहने मालखाने के उक्त मुंशी हवलदार गुरदास सिंह को सौंपे गए थे जो बीते दिनों में खुर्द बुरद पाए गए। मौजूदा समय में दोषी गुरदास सिंह मुंशी हिरासत में है। पुलिस प्रशासन की तरफ से इस भ्रष्टाचार की गहरी जांच संबंधी तीन मेंबरी टीम गठित की गई है। थाना सिद्धवां बेट के मौजूदा इंचार्ज इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने बताया कि उक्त दोषी हवलदार गुरदास सिंह 30 नवंबर को सेवा मुक्त हो रहे हैं।विचार: "लालचवश इंसान क्या क्या कर जाता है। जिंदगी का नामना दो पल में मिटा जाता है।"निवेदन: यदि मेरे लेख आपके दिल को थोड़ा सा भी छूते हों तो लाईक व शेयर ज़रूर करें।🙏