logo

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा समीक्षा

आज दिनाँक 13/11/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में समस्त सेक्टर मेडिकल अधिकारी ,से,सुपरवाइजर ,एल एच व्ही ,सी एच ओ,ए एन एम एम पी डब्ल्यू आशा सहयोगी की मीटिंग रखी गई , जिसमे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सर द्वारा ली गई जिसमें 15 दिन में समस्त कार्यक्रमो को लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गए है। ततपश्चात
मीटिंग में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम को 100%लक्ष्य अनुसार पूर्ण करने की शपथ दिलाई गई।
मीटिंग में स्टेट एनसीडी कंसल्टेंट श्री संतोष राठौर सर ,डीपीएम डॉ विनोद कुमार शाक्य सर,डीसीएम मसीह सर,श्रीमान मनोज चड़ोकार एमएंडडी सर ,मिस रेजिना मैडम क्वाडीनेटर, हेमलता देवड़े अनमोल रिपोर्टर ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ केदार सिंह जाधव सर ,बीईई/बीपीएम ,बीसीएम उपस्थित रहे।*

4
370 views