
Lucknow ke. पी. सेन कॉलेज में निबंध प्रतियोगिताः राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना आजाद के शैक्षिक योगदान पर चर्चा
ए. पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी. पी. कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता 'मौलाना अबुल कलाम आजाद का व्यक्तित्व एवं शैक्षिक योगदान' विषय पर केंद्रित थी।
विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के शैक्षिक दर्शन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी शक्ति
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ प्रो. निधि सिद्धार्थ, प्रो. ऊषा पाठक और हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कंचन मिश्रा शामिल थीं। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, परिणामों की घोषणा की गई। बी.ए तृतीय वर्ष की श्यामली शर्मा ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि बी.ए प्रथम वर्ष की हुसना को द्वितीय और आंचल रावत को तृतीय पुरस्कार मिला।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के महत्व के बारे में बताया और शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी शक्ति बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम कासमापन शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. सौम्या त्रिपाठी और डॉ. चंद्रकला भी उपस्थित थीं।