
जैसलमेर न्यू लुक सेंट्रल स्कूल परतापुर जैसलमेर एजुकेशनल यात्रा के लिए रवाना
आज दिनांक 13 नवंबर को न्यू लुक सेंट्रल स्कूल परतापुर का एजुकेशनल टूर जैसलमेर की तरफ कुच कर गया।इस टूर के अंदर 40 बच्चों का समूह शिक्षकों के साथ नाथद्वारा ,जोधपुर तथा जैसलमेर के रेगिस्तान के लिए कुच कर गया। इस टूर के अंदर उनके विषय की महता से संबंधित स्थान को बच्चों को दिखाया जाएगा ,साथ ही उनके बारे में उनका एकेडमिक नॉलेज भी बच्चों को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के एच आर मिस्टर मोहित पाठक ने बताया कि यह टूर चार दिवसीय टूर है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के स्थान को सिलेबस के अनुसार चयनित किया गया है ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने भी बच्चों को टूर की महता के बारे में तथा इस टूर के माध्यम से प्रैक्टिकल चीजों को सीख कर अपने जीवन में अपनाने पर महत्व दिया है । यह टूर चार शिक्षकों (संदीप सोमपुरा , धर्मेश शास्त्री ,कविता शर्मा तथा निर्मला पंड्या के सानिध्य में आयोजित किया गया है ।
इस टूर में बच्चों के द्वारा जो भी प्रेक्टिकल नॉलेज हासिल किया गया है,शिक्षकों ने उस प्रैक्टिकल नॉलेज के बारे में बच्चों को प्रोजेक्ट बनाकर सोशल साइंस संबंधित शिक्षक को सबमिट करने हेतु प्रेरित भी किया है।