logo

औरंगाबाद में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद , बिहार चुनाव मतगणना के चलते डीएम का बड़ा आदेश जारी

औरंगाबाद में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद , बिहार चुनाव मतगणना के चलते डीएम का बड़ा आदेश जारी

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार


औरंगाबाद /बिहार ---: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के चलते 14 नवंबर शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. ताकि सचिदानंद सिन्हा कॉलेज में शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हो सके.मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की परेशानी या भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है.
साथ ही, मतगणना केंद्रों के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहे. मतगणना केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ जुटने पर कार्रवाई की जाएगी, और अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर बीएनएस की कड़ी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आपको बता दे कि मतगणना के दिन औरंगाबाद में स्कूलों की छुट्टी का फैसला प्रशासनिक और सुरक्षा दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.
चुनावी माहौल में जहां पूरा प्रशासन मतगणना को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में जुटा है, वहीं छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी देने का निर्णय जनहित में उठाया गया कदम है.

67
7369 views