logo

कलह बना एक मासूम की मौत की वजह, मां ने ही कर दी हत्या

भोला पाठक/संजय शिवहरे/नीलकमल
ईंटों (जालौन )-
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया गोहन में कल मिले 15 दिन के मासूम के शव मिलने की गुत्थी गोहन थाना अध्यक्ष सतीश कुमार व थाना पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली जो मां अपने बच्चे को चोरी होने की बात करके आडंबर फैला रही थी और बुरी तरह रो रही थी उसी मां ने उस मासूम की हत्या कर शव गायब करने की कोशिश की थी! परंतु पुलिस की सक्रियता से शव बरामद हुआ और सख्ती से पूछताछ में हत्या का राज सामने आ गया मासूम की सगी मां आरती की अपने पति कमल प्रताप निवासी रूपापुर से अनबन चल रही थी जिससे वह अपने मायके गोहन रह रही थी यही उस मासूम का जन्म हुआ था 15 दिन बाद उसी मां ने उसे मौत के घाट उतार दिया! गोहन पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया! वैसे कहा तो यह जाता है कि माता सुनी न कुमाता पर इस घटना ने सभी को झकझोर दिया और लोग कहने लगे कि यह कलियुगी मां है जिसने अपनी औलाद को ही मार दिया! ममता को शर्मशार कर दिया आज समाज को इस पर विचार करना होगा कि हम किस दिशा की ओर जा रहे हैं क्या आपसी अनबन या कलह में किसी को मौत के घाट उतार देना जायज है? सिर्फ यही कहा जा सकता है कि इस कलह ने एक मासूम की जान ले ली! थाना गोहन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है!

42
2221 views