logo

सर्व समाज नागरिक सेवा समिति रजि. राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता ने व्यक्त किया गहरा दुख यह समय एकजुटता का है, राजनीति का नहीं : रेहान अली

( लखनऊ/ उन्नाव) राजधानी दिल्ली में हुए दर्दनाक विस्फोट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में हुई जनहानि पर सर्व समाज नागरिक सेवा समिति रजि. के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ता पूर्व जिला सचिव उन्नाव समाजवादी पार्टी रेहान अली ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
अपने शोक संदेश में रेहान अली ने कहा कि दिल्ली में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट की घटना
में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएँ असमय कालकवलित हुए लोगों के शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। आगे रेहान अली ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए कहा कि देश सबसे पहले है, यह समय राजनीति या मतभेदों का नहीं, बल्कि एकजुट होकर मानवता के नाते पीड़ित परिवारों की सहायता करने का है।
उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि राहत और बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस कठिन घड़ी में शांति और एकता बनाए रखें और मानवता के मूल्यों को सर्वोपरि रखें। जय हिन्द

40
4666 views