logo

*दमोह कलेक्टर और एसपी के खिलाफ हाथों में जूता-चप्पल लेकर सागर पहुंचे लोग*


मध्य प्रदेश के सागर जिले के आईजी ऑफिस में आज दमोह से कई संगठन साथियों के साथ पत्रकार स्वयं को जूते मारते हुए आईजी ऑफिस पहुंचे उनका कहना है कि दमोह प्रशासन उनके मुंह पर जूते मारने का काम कर रहा है दरअसल दमोह में इन दिनों कलेक्टर ने फरमान जारी किया है जिसमें कोई भी धरना प्रदर्शन या रैली आंदोलन नहीं कर सकता इसके साथ-साथ अगर ऐसा कोई करता है तो दमोह प्रशासन द्वारा उनके ऊपर झूठे मामले दर्ज किए जाते हैं ऐसा लोगों का कहना है सागर आईजी ऑफिस पहुंचे लोगों का कहना है कि दमोह में एसपी कलेक्टर मंत्री विधायकों के इशारों पर झूठे प्रकरण दर्ज कर रहे हैं इतना ही नहीं दमोह में लोकतंत्र की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है कोई भी व्यक्ति सरकार या सिस्टम पर आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन झूठे मामले में फंसा देता है दमोह से आए लोगों ने अब आईजी के दरबार में मदद की गुहार लगाई है देखना होगा कि इन लोगों को आईजी से क्या मदद मिलती है या दमोह जिला प्रशासन की तानाशाही की कार्रवाई से यह यूं ही प्रताड़ित होते रहेंगे यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा

17
121 views