logo

कॉलेज में यातायात पुलिस नें लगाया जागरूकता शिविर, बच्चों सिखाये नियम रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई

#कन्नौज: पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी एवं उपनिरीक्षक यातायात आफाक खान द्वारा माया देवी इंटर कॉलेज सरायमीरा में यातायात जागरूकता का शिविर लगाकर छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि सड़क पर बहुत सोच समझ कर चलें। साइकिल चलाते वक्त दाहिने बाएं मुड़ते वक्त पहले पीछे देखें फिर हाथ देकर के दाहिने बाएं मुंडे। सड़क दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करें। राहवीर का फर्ज निभा कर राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए ₹25000 के पुरस्कार को प्राप्त करें।

टीएसआई आफ़ाक़ खान द्वारा बताया गया कि सड़कों पर चलते वक्त पैदल चलने वालों को कहां चलना चाहिए। सड़क को क्रॉस करने का नियम क्या है। मोबाइल फोन से बात करते वक्त वाहन चलाने पर और शराब पीकर वाहन चलाने पर क्या होता है? टी एस आई ने बताया कि बिना हेलमेट के वर्ष 2024 में 30000 लोगों ने जान गंवाई है जिनमें सभी ने एक्सीडेंट के समय हेलमेट धारण नहीं किया था और उनकी उम्र 18 साल से 34 साल के बीच थी। टीएसआई ने बताया कि गोल्डन आवर किसे कहते हैं? टीएसआई ने ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी कि जागरूकता कैंप में बच्चे टीएसआई के फैन हो गए। इस मौके पर माया देवी इंटर कॉलेज के अध्यापक और यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

22
732 views