logo

ग्राम पंचायत दोह हुआ शराबबंदी मे शामिल

टीकमगढ़ बल्देवगढ़ ग्राम पंचायत दोह के समस्त ग्राम वासियों ने हनुमान जी के मंदिर परिसर में एकत्रित होकर जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज से ग्राम में कोई शराब नहीं बेचेगा और कोई शराब नहीं पियेगा, यदि कोई शराब बेचता पाया जाता है तो उसे 11000₹ जुर्माना देना होगा, एवं यदि कोई शराब का सेवन किये पाया जाता है तो उसे 5100₹ से दंडित किया जाएगा, फिर भी नहीं मानेगा तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जावेगा,
साथ अगर शराब पीकर कोई गाली गलोच और करेगा तो उसे सामाज से बहिष्कार किया जायेगा और चुनाव मे कोई प्रधान या नेता शराब बांटता है तो उसे 51000 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा
उक्त निर्णय समस्त ग्राम वासियो दुवारा आज की मीटिंग में सर्व सम्मति से लिया गया

503
10452 views
  
1 shares