logo

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा। जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क आंखों की जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा। जागरूकता अभियान के तहत निःशुल्क आंखों की जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान के तहत पाली कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्देशानुसार आज बुधवार को टोल प्लाजा गाजनगढ़ पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी गणपत पुनड ,जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना,सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त पाली के अभियंता दिलीप परिहार,टी एल अशोक कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर के श्रीकांत, परिवहन निरीक्षक दलपत खिंची वरिष्ठ प्रबंधक टोल ऑपरेशन पवन कुमार ,मेंटनेंस मैनेजर सुदीप सरकार मुख्तार सिंह की उपस्थित में किया गया। इस मौके पर टोल से गुजर रहे वाहन चालकों की आंखों एवं स्वास्थ्य की जांच शासकीय बांगर चिकित्सालय के ऑप्टोमेटीस्ट डॉक्टर जितेंद्र कुमार,डाक्टर खुशबू, डॉक्टर आशीष के द्वारा 246 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा लगभग 107 वाहन चालकों को चश्मे और आई ड्राप दिए जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर एवं सुरक्षा मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि मिनिस्ट्री रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के निर्देशानुसार वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण चार नवंबर से अठारह नवंबर तक चलेगा। इस मौके पर गोपाल अंडाराम, जोगिंदर, नुसरत खान अर्जुन, सलीम खान, शाकिर खान, एवं टोल कर्मचारियो के साथ आस पास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दिनांक 12/11/2025

11
690 views