logo

सरस्वती साइकिल योजना से बालिका शिक्षा दर में हुई वृद्धि : मेरसा


विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जहां छात्र-छात्राएं ज्ञान शिक्षा प्राप्त कर अपनी भविष्य निर्माण की संरचना की बुनियाद रखते हैं। यह शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कार, चरित्र व्यक्तित्व बनाने में सहायता मिलती है। नि:शुल्क साइकिल मिलने से बालिका शिक्षा दर में बढ़ोतरी हुई है। उक्त उद्गार प्राचार्य मनोज कुमार मेरसा ने शा. उच्च. माध्य. विद्यालय पीपरछेड़ी विकासखंड गरियाबंद में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण के अवसर पर कही।
यह योजना माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित करती है।
इसका उद्देश्य लड़कियों के नामांकन को बढ़ावा देना और स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है।
यह ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा के लिए परिवहन की सुविधा प्रदान करती है, जिससे दूरियां कम होती हैं। इस कार्यक्रम के जानकारी व्याख्याता डॉ ओमप्रकाश वर्मा के अनुसार आज दिनांक 12.11.2025 को जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती राजन्तिन ठाकुर, ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी दीवान, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री खेदुरम यादव, विधायक प्रतिनिधि विंध्यनवागढ़ श्री अश्वनी वर्मा, पालक श्री नरेश ठाकुर एवं विद्यालय के समक्ष शिक्षक शिक्षिकाओं जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ व्याख्याता श्री बसंत त्रिवेदी, श्री केपी साहू, श्री वीरेंद्र कुमार सिन्हा, श्री सूरज राव महाडिक, श्री हरिनारायण यादव, श्री दीपक गवली श्री दिनेश कुमार निर्मलकर श्री हेमंत कुमार दाऊ श्री किरण लाल दीवान, डॉ ओमप्रकाश वर्मा, श्री मुकेश कुमार साहू, श्री आकाश सिंह चौहान, श्रीमती योगेश्वरी यादव श्रीमती नूतन साहू, श्रीमती दामिनी साहू, श्री रुपेश कुमार टांडी, श्री चंद्रहास उके,श्री हितेंद्र सिन्हा, श्री पुरुषोत्तम ध्रुव, श्री टेकराम सोरी सहित समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में सत्र 2025_ 26 में कक्षा नौवीं के कुल 21 छात्राओं को शासन के योजना अनुसार निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण किया गया।

9
905 views