logo

दिनदहाड़े फायरिंग—रमेश ईनाणी पर हमला

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा नेता रमेशचंद्र ईनाणी पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई। घटना सिटी पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले में रमेश ईनाणी की पीठ से एक गोली आर-पार निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके पैर में लगी। गंभीर रूप से घायल ईनाणी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज जब्त कर ली है और हमलावरों की पहचान में जुटी है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश या राजनीतिक कारणों की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया — व्यापार मंडल ने विरोध में बाजार बंद रखे, और सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात किया गया। भाजपा नेताओं ने इस हमले को प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का प्रतीक बताते हुए कड़ी निंदा की है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “हमलावर जल्द पकड़े जाएंगे, सभी दिशाओं में जांच चल रही है।”

6
429 views