logo

संविधान की अवहेलना पर मथुरा अधिवक्ताओं का विरोध रंग लाया, एल्डर कमेटी ने ली कमान

मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा के वार्षिक चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया है। बार के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा समय पर चुनाव न कराए जाने से नाराज़ अधिवक्ताओं ने बीते दिनों लगातार धरना-प्रदर्शन किया था। आंदोलनकारी अधिवक्ताओं की मांग थी कि बार एसोसिएशन का चुनाव संविधान के अनुसार निर्धारित एक वर्ष की अवधि में कराया जाए।

संविधान की अवहेलना करते हुए पूर्व पदाधिकारी चुनाव को टालते रहे, जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। स्थिति को देखते हुए पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल के प्रयासों से एल्डर कमेटी और आंदोलनकारी अधिवक्ताओं के बीच कई दौर की वार्ता हुई, जिसके बाद समझौता हो गया।

समझौते के तहत एल्डर कमेटी ने बार का कार्यभार अपने हाथ में ले लिया तथा धरना स्थल पर उपस्थित अधिवक्ताओं को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया गया। इस दौरान एल्डर कमेटी के अध्यक्ष महेश्वर नाथ चतुर्वेदी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।

एल्डर कमेटी करेगी अब बार का संचालन

समझौते के अनुसार, बार एसोसिएशन मथुरा का समस्त कार्य अब 11 सदस्यीय एल्डर कमेटी द्वारा किया जाएगा। यह कमेटी बार की आय-व्यय, वोटर लिस्ट का प्रकाशन, सदस्यता प्रक्रिया तथा आगामी चुनाव की समस्त कार्यवाही संविधान के अनुरूप संपन्न कराएगी। साथ ही सदस्यता शुल्क जमा करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

समझौता वार्ता में दोनों पक्षों के प्रतिनिधि रहे शामिल

आंदोलनकारी अधिवक्ताओं की ओर से पूर्व अध्यक्ष इंद्र कुमार वशिष्ठ, पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय, सचिव पद की प्रत्याशी पूजा वर्मा, एल.के. गौतम और मनोज शर्मा शामिल हुए।
वहीं एल्डर कमेटी की ओर से महेश्वर नाथ चतुर्वेदी, उमाकांत चतुर्वेदी, अजीत एरिया, वीरेंद्र लवानिया, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, ठाकुर रामवीर सिंह, जय नारायण वार्ष्णेय और दिनेश चंद्र शर्मा ने वार्ता में भाग लिया।

धरना स्थल पर रहा अधिवक्ताओं का उत्साह

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आंदोलन में प्रमुख रूप से इंद्र कुमार वशिष्ठ, राजकुमार उपाध्याय, पूजा वर्मा, चौधरी भगवान सिंह वर्मा, ठाकुर मदन गोपाल सिंह, गोपाल गौतम (आई तेर सिंह), अश्विनी शुक्ला, एस.के. सिंह, मनमोहन शर्मा, एल.के. गौतम, योगेश जादौन, देवेंद्र पाल इंसान, शैलेश दुबे, अवधेश कुमार रावत, हरीश पचौरी, राम चरण शर्मा, रवि कुमार तंवर, शैलेंद्र चतुर्वेदी, जयदीप भारद्वाज, के.के. गौतम, मुन्ना खान, आर.बी. चौधरी, विनय शर्मा, विवेक कनौजिया, राज कृष्ण भारद्वाज, राजेश कुमार सिंह, विक्रम सिंह, सुशील सागर, हरिओम सिंह, अरविंद कुमार (बिट्टू), इंद्र भूषण गौतम, भारत भूषण गौतम, कृष्ण बिहारी यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई कि एल्डर कमेटी शीघ्र ही चुनाव की तिथि घोषित कर बार एसोसिएशन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पुनः पटरी पर लाएगी।


---

रिपोर्ट: पूजा वर्मा, एडवोकेट
प्रत्याशी सचिव पद, बार एसोसिएशन मथुरा

4
715 views