
विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में संचालित संस्कृत अध्ययन केन्द्र में नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक विस्तारित*
*विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में संचालित संस्कृत अध्ययन केन्द्र में नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक विस्तारित*
*10वीं परीक्षा पास कोई भी व्यक्ति 1200 रुपए में सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स में ले सकते हैं ऑनलाइन नामांकन*
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सौजन्य से संचालित संस्कृत अध्ययन केन्द्र के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक विस्तारित की गई है। ज्ञातव्य है कि उक्त कोर्सों में कोई भी 10वीं परीक्षा पास छात्र-छात्राएं, घरेलू महिलाएं, वृद्धजन, सेवानिवृत व्यक्ति या नौकरी कर रहे युवा आदि नामांकन ले सकते हैं। उक्त कोर्सों में नामांकन की समीक्षा एवं आगे की योजनाओं पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकान्त झा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो, अध्ययन केन्द्र के अधिकारी डॉ आर एन चौरसिया, विभागीय शिक्षिका डॉ ममता स्नेही एवं डॉ मोना शर्मा, केन्द्र के शिक्षक अमित कुमार झा, शोधार्थी सदानंद विश्वास, मंजू अकेला, रजत रंजन, अभिषेक झा, दीपेश रंजन तथा रोशन कुमार आदि ने भाग लिया।
अपने संबोधन में डॉ कृष्णकांत झा ने कहा कि निरंतर अभ्यास एवं आपसी बातचीत से ही कोई भी भाषा आसानी सीखी जा सकती है। इसके लिए व्याकरण का पूर्ण ज्ञान होना अनिवार्य नहीं है। यदि हमारे छात्र आपस में साहित्य, व्याकरण, दर्शन, विज्ञान तथा सामाजिक ज्ञान आदि को आपस में साझा करें तो ज्ञान-विज्ञान की एक पूर्ण वाटिका बन सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग संस्कृत के प्रचार-प्रसार का निरंतर प्रयास करता रहा है।
संस्कृत अध्ययन केन्द्र के केन्द्राधिकारी डॉ आर एन चौरसिया ने स्वागत एवं केन्द्र का उद्देश्य बताते हुए कहा कि संस्कृत के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ही विभाग में इस केन्द्र की स्थापना 2022 में हुई थी। इस कोर्स में 10वीं परीक्षा पास कोई भी इच्छुक व्यक्ति छात्र-छात्राएं, घरेलू महिलाएं, नौकरी करने वाले या सेवानिवृत्ति लोग मात्र 1200 रुपए में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन/ऑफलाइन पढ़ाई के साथ ही 2000 रुपए मूल्य की पांच पुस्तकें भी दी जाएंगी। ऑनलाइन परीक्षा उतीर्ण करने पर सभी को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में आकर या 7992322868 (डॉ चौरसिया) अथवा 6005312770 (अमित झा) नंबर पर बात कर कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं। केन्द्र के शिक्षक अमित कुमार झा ने बताया कि नामांकित व्यक्तियों का संस्कृत विभाग में 3:30 से 4:30 बजे तक ऑफलाइन वर्ग तथा संध्या 7:00 से 8:30 के बजे के बीच ऑनलाइन वर्ग होगा। उन्होंने बताया कि चित्रों, वार्तालापों, संकेतों, प्रश्नोत्तरों, साक्षात्कारों एवं पुस्तकों आदि के माध्यम से सरल संस्कृत संभाषण तथा भाषा-ज्ञान कराया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्कृत की प्राध्यापिका डॉ ममता सनेही ने कहा कि यह केन्द्र लगातार संस्कृत के संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है। यदि दूरस्थ, नौकरी वाले, महिलाएं या अवकाश प्राप्त व्यक्ति भौतिक रूप से विभाग नहीं आ सकते हैं तो भी वे ऑनलाइन इस कोर्स को पूरा कर ज्ञान तथा प्रमाण पत्र प्राप्त सकते हैं।