logo

लखनऊ : राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान की राजनैतिक प्रेसवार्ता, बोले देश की सबसे सुरक्षित जगह पर हुआ आतंकी ब्लास्ट

दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट को लेकर राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर किया हमला। राजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान बोले दिल्ली के लाल किले के आतंकी हमले में घायल लोकनायक जय नारायण अस्पताल में आतंकी हमले से पीड़ित गंभीर रूप से घायल लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। लालकिले के आतंकी हमले में 9 लोगों की जान चली गई। मेजर अमर सिंह चौहान ने कहा देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला हमारे देश का गौरव का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि लालकिले से ही प्रधानमंत्री मोदी हर साल देश की संबोधित करते हैं। चाहे 15 अगस्त हो या 26 जनवरी हो वह उसी लालकिले से देश को अपना संबोधन देते हैं। जबकि देश का सबसे सुरक्षित स्थान देश का गौरव लालकिला के पास जब ब्लास्ट हुआ तो देश का कौन सा स्थान सुरक्षित माना जाए। मेजर अमर सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा को लेकर कहा कि तो ऐसे समय में देश की राजधानी में इतना बड़ा हमला होता है । दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट को लेकर बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला। कहा- प्रधानमंत्री को भूटान यात्रा रद्द कर देश की चिंता करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे समय में भूटान में राजा के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंच हुए हैं और अपना भाषण दे रहे है । राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेजर अमर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 मई 2025 को एक बयान देते हुए कहा था कि देश के ऊपर कोई भी आतंकी हमला होता है तो यह एक युद्ध माना जाएगा।

4
1788 views