logo

रफ़ीगंज विधानसभा की ज्वलंत समस्याएँ सुर्खियों मेंl

रफ़ीगंज विधानसभा: लम्बित नहर परियोजनाएँ, पानी की किल्लत और पर्यावरण संकट पर जनता ने उठाई आवाज

रफ़ीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. किसानों से लेकर छात्रों और आम नागरिकों तक, सभी वर्गों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाल स्थिति को लेकर आक्रोश है.

55 साल से अधूरा इंतजार: उत्तर कोयल नहर परियोजना और सोन नहर बदहाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि उत्तर कोयल नहर परियोजना पिछले 55 वर्षों से अधूरी पड़ी है और अब भी इसका लाभ रफ़ीगंज क्षेत्र को नहीं मिल पा रहा. सोन नहर और उससे जुड़ी शाखाओं की खराब हालत ने किसानों की कमर तोड़ दी है. सालिया पंचायत के गांव बंसत, बिजुलिया, इटकोहवा, चौथैय्या, पिरबीघा समेत कई इलाके आज भी मानसून पर निर्भर हैं.

पानी की भयावह किल्लत
भूजल स्तर इतने नीचे जा चुका है कि अब 150–200 फीट के नलकूप भी पानी कम देने लगे हैं. पीने और सिंचाई दोनों के लिए गंभीर संकट पैदा हो गया है.

पर्यावरण संतुलन का भारी नुकसान
पहाड़ों पर चलहो, ढकनहवा आदि इलाकों में पेड़-पौधों की अनावश्यक और अंधाधुंध कटाई से मानसून और बारिश में उल्लेखनीय कमी आई है. इसके कारण गर्मी में असामान्य वृद्धि और जल-स्रोतों का सूखना लगातार देखा जा रहा है.

सड़क और कनेक्टिविटी पर सवाल
एनएच-2 के बावजूद आंतरिक सड़कों की हालत बेहद खराब है. रफ़ीगंज बाजार में जाम, अतिक्रमण और टूटी सड़कों ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है.

कानून-व्यवस्था में गिरावट
ग्रामीण इलाकों में चोरी, झगड़ों और आपराधिक घटनाओं की शिकायतें बढ़ रही हैं.

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएँ चरमराई
शिक्षकों की कमी, खराब स्कूल भवन और PHC में डॉक्टरों व दवाइयों की कमी गंभीर चिंता का विषय है.

युवाओं में बेरोजगारी और पलायन
स्थानीय रोजगार न होने से युवा बड़े पैमाने पर दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मुंबई पलायन कर रहे हैं.

बिजली आपूर्ति में भारी अनियमितता
वोल्टेज की समस्या, बार-बार बिजली कटौती और ट्रांसफॉर्मर खराबी से ग्रामीण परेशान हैं.

कृषि संकट गहराता गया
एमएसपी खरीद केंद्र की अव्यवस्था और बाजार व भंडारण सुविधाओं की कमी ने किसानों को कमजोर कर दिया है.

जनता की मांग: त्वरित कार्रवाई और दीर्घकालिक समाधान
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. रफ़ीगंज क्षेत्र को उसके हक का विकास, बेहतर सिंचाई व्यवस्था, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और मजबूत बुनियादी ढांचा चाहिए

41
1535 views