logo

लखनऊ के मड़ियावं में एटीएस ने डॉक्टर के घर पर मारा छापा

लखनऊ, 11 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार

आतंकी मॉडयूल को लेकर मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने यूपी एटीएस के साथ मिलकर लखनऊ के मड़ियावं में रहने वाले एक डॉक्टर के घर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान घर पर कोई भी सदस्य नहीं मिला। जांच के दौरान टीम को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंडियावं के आईआईएम रोड स्थित मुतक्कीपुर इलाके में रहने वाले डॉक्टर परवेज अंसारी के घर पर जम्मू कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने छापेमारी की है। ये कार्रवाई दिल्ली ब्लॉस्ट और संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल डॉक्टर आदिल, डॉक्टर शाहीन से डॉक्टर परवेज अंसारी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं है। घर का ताला तोड़कर टीम अंदर पहुंची थी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर भारी संख्या में पुलिस जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार देरशाम को हुए बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, मथुरा, वाराणसी समेत सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं। गश्त, चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है।

5
130 views