logo

आतंकी डाक्टरों का पकड़े जाना कोई इत्तफाक नहीं। दिल्ली में हुआ धमाका भी कोई अज्ञात नहीं।।

होशियारपुर: 11नवंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
बीते चंद दिनों पहले अहमदाबाद गुजरात से आतंकी गतिविधियों में मशरूख एक चाइना MBBS डिग्री प्राप्त डाक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद को दो साथियों सहत ATS ने पकड़ा था, जो बहुत सारी खतरनाक घटनाओं को अंजाम देने वाले थे कि समय रहते पकड़े गए। सिलसिला बार आज तीन आतंकी डाक्टर एवं चार अन्य आतंकी पुलिस की सांझी कारवाई में और पकड़े गए हैं। जिनका संबंध जैश ए मोहम्मद व अंसार गज़वत उल हिंद के पाकिस्तानी और विदेशी हैंडलरों के साथ बताया गया है। डाक्टर आदिल के फोन पर पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क नंबर पाए गए हैं। पकड़े गए डाक्टर मुजामिल शकील अहमद, डाक्टर आदिल और एक महला डाक्टर शाहीन के आतंकी नेटवर्क को व्हाइट कॉलर मॉड्यूल के नाम से जाना जाता है जिसमें पेशेवर आतंकियों के अलावा ज्यादातर पढ़े लिखे लोग और विद्यार्थी वर्ग शामिल है। जम्मू कश्मीर की सांझी पुलिस कारवाई दौरान इनके आतंकी ठिकानों से भारी गोला बारूद व जानलेवा हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि इसमें बिलकुल कोई हैरानी की बात नहीं होगी यदि इन आतंकियों का संबंध बीती शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए सनसनीखेज धमाके के साथ पाया जाता है। इस कार धमाके से पूरे देश में डर और सहम का माहौल बन गया है। धमाका इतना जबरदस्त और खतरनाक था कि 8 से 9 लोगों के और आस पास की गाड़ियों के चिथड़े उड़ गए। हजारों मीटरों तक धमाके की गूंज सुनाई दी।
उक्त व्हाइट कॉलर मॉड्यूल का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैल चुका है। इस लिए आप सावधान रहें, सुरक्षित रहें, भीड़ भाड़ वाले स्थानों का परहेज करें। अपना बहुत बहुत ख्याल रखें।

111
8188 views