धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
दिल्ली के लालकिला के पास आज शाम एक कार में हुए धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
जैसे ही कार में ब्लास्ट हुआ वैसे ही तीन से चार गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं.
शुरुआती जांच में ये कोई आम ब्लास्ट नहीं लग रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और दूर तक खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक, इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है.