"विवाब समारोह में हुई शामिल, विधायक"!
कपुरी :- 10 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्र साढोरा के रामगढ़ सवाई निवासी पवन संधू जी के भाई प्रवेश कुमार संधू जी की पुत्री प्राची के शादी समारोह में साढोरा विधायक मैडम रेणूबाला जी पहुंचे व नवयुगल को आशीर्वाद दिया और उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई दी।