logo

दिल्ली में ब्लास्ट की घटना से राजधानी में सनसनी

दिनांक 10 नवम्बर 2025 को दिल्ली के लाल किला मेट्रो के पास एक I 20 गाड़ी में हुए धमाके से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट शाम करीब 6:50 बजे हुआ, जिसकी आवाज़ दूर तक सुनी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एनएसजी, और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुँच गईं। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और जाँच शुरू कर दी गई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया कि “घटना की गहन जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। अभी किसी आतंकी संगठन की भूमिका की पुष्टि नहीं की जा सकती।”

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

AIMA मीडिया ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।


--
AIMA | Media | New Delhi

4
187 views