logo

महाबीघाडी का पोल खोल हुआ

MVA के सभी नेता शरद पवार संजय राउत उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नाना पटोले और खुद राहुल गांधी कह रहे हैं की महाराष्ट्र के सारे प्रोजेक्ट गुजरात भेजे जा रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार कुछ नहीं कर रही है

और यह बार-बार टाटा एयरबस प्रोजेक्ट का नाम लेते हैं और कहते हैं कि यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में लगना था लेकिन महाराष्ट्र सरकार की नाकामी की वजह से गुजरात चला गया

यह आपके सामने दस्तावेज है जब टाटा एअरबस कंपनी ने गुजरात में जीएसटी नंबर के लिए अप्लाई किया

आप तारीख देखीये 24/12/ 2021 को टाटा और और बस की संयुक्त कंपनी टाटा एडवांस ने गुजरात में जीएसटी नंबर के लिए अप्लाई किया

अब आप MVA के नेताओं का कॉलर पकड़कर पूछिए कि 24/ 12/ 2021 को महाराष्ट्र में किसकी सरकार थी ?

महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री था ?

जी हां उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे कांग्रेस और एनसीपी सत्ता में भागीदार थे

लेकिन टाटा ग्रुप और एअरबस ग्रुप को कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना के नेता कट मनी के लिए परेशान कर रहे थे सुनने में आ रहा है कि तीनों दलों ने 100/ 100 करोड़ यानी कि कल 300 करोड़ कट मनी की डिमांड किया था उसकी वजह से टाटा और एयरबस कंपनी गुजरात में आ गई

राहुल गांधी जन्मजात झूठा है इसने अपनी जिंदगी में कभी सच नहीं बोला है

6
222 views