logo

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट, सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर व अफसर, रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान



वाराणसी। दिल्ली में ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सोमवार की रात सड़क पर उतरे। पुलिस बल ने कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की गई। पुलिस अधिकारी भीड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थलों, मंदिरों और गंगा घाटों पर भी नजर रख रही है। अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं।


दिल्ली में ब्लास्ट के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट, सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर व अफसर, रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान


पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सारे वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन के साथ ही भीड़ वाले संवेदनशील इलाकों, घाटों और प्रसिद्ध मंदिरों पर नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चेकिंग चल रही है। बीटीडीएस (बम डिस्पोजल दस्ता) और डॉग स्क्वॉड लगातार जांच कर रही है।

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट, सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर व अफसर, रेलवे स्टेशन पर व्यापक चेकिंग अभियान
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई संदिग्ध अथवा लावारिस वस्तु दिखे तो तत्काल बम डिस्पोजल टीम को सूचित करें। खासतौर से लावारिस बैग अथवा वस्तुओं पर विशेष नजर रखने और सड़कों पर खड़े वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

1
99 views