logo

दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत, आगरा में सतर्कता

दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत, आगरा में सतर्कता के बढाने एवं सुरक्षा-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस कमिश्नर, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं एलआईयू के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर हाई-अलर्ट पर रहने एवं विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

रेलवे/मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों, मुख्य बाज़ारों, मॉल, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की सघन चेकिंग करने और सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने, यूपी 112 पीआरवी निरंतर संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहें तथा सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए है।

पुलिस कमिश्नर, आगरा द्वारा स्वयं पुलिस उपायुक्त नगर, अपर पुलिस उपायुक्त नगर के साथ ताजमहल, आगरा किला एवं आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन का भौतिक निरीक्षण कर, सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर, आगरा द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को डायल-112 पर कॉल करके या आगरा पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से सूचना दें।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर, आगरा श्री दीपक कुमार की बाइट।

6
198 views