logo

मौलाना आज़ाद की जयंती पर ‘कौमी यौम-ए-तालीम’ का आयोजन – अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघटना ने दी शुभकामनाएं


छत्रपती संभाजी नगर

भारत के पहले शिक्षा मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघटना की ओर से “कौमी यौम-ए-तालीम” मनाया गया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न राज्यों के शिक्षकों ने एकता, ज्ञान और तालीम के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

राज्याध्यक्ष इल्हाजोद्दीन फारुकी ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा प्रेमियों को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मौलाना आज़ाद ने शिक्षा को देश की तरक्की की बुनियाद माना था, और आज भी उनकी सोच नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस मौके पर उर्दू माध्यम के शिक्षकों ने मौलाना आज़ाद के योगदान को याद करते हुए कहा कि तालीम हर बच्चे का हक है और समाज के विकास की कुंजी भी। कार्यक्रम में शिक्षकों ने एकजुट होकर शिक्षा में गुणवत्ता और समान अवसरों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

राईट हेडलाईन्स ब्युरो

26
1665 views