logo

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 वर्ष की उम्र में मुंबई में हुआ निधन; सिनेमा जगत में शोक की लहर, छह दशकों की अद्भुत फिल्मी यात्रा का हुआ अंत

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र का सोमवार, 11 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि उनकी टीम ने की है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र को बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ़ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

धर्मेंद्र अपने पीछे एक अमिट फिल्मी विरासत छोड़ गए हैं, जो पूरे छह दशकों तक फैली रही। वे अपने दौर के सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली अभिनेताओं में से एक रहे। उनका अंतिम ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन फिल्म ‘इक्कीस (Ikkis)’ में देखने को मिलेगा, जो आगामी 25 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

धर्मेंद्र अपने परिवार में पत्नी हेमा मालिनी और छह संतानों को छोड़ गए हैं — अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल, अजीता और विजेता।

धर्मेंद्र का जन्म धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल के रूप में पंजाब के लुधियाना ज़िले के एक छोटे से गांव में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1954 में 19 वर्ष की उम्र में प्रकाश कौर से विवाह किया था। बाद में वे अभिनेत्री हेमा मालिनी से प्रेम करने लगे और उनसे विवाह किया।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘फूल और पत्थर’, ‘मेरा गाँव मेरा देश’, ‘यादों की बारात’, ‘नौकर बीवी का’, ‘बेताब’, और ‘घायल’ जैसी अनेक सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।

भारत सरकार ने उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था।

फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र अपने सादगीपूर्ण स्वभाव और ज़मीन से जुड़े जीवन के लिए भी जाने जाते थे। वे सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते थे और अक्सर फार्महाउस पर खेती करते हुए, ट्रैक्टर चलाते हुए या जीवन दर्शन साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से संवाद करते थे।

उनके निधन से बॉलीवुड में गहरा शोक व्याप्त है। फिल्म जगत के दिग्गजों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि —
“धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक युग थे — जो अब यादों में हमेशा जीवित रहेंगे।”

36
11541 views