करण समाज के जिला भिंड कार्यकारिणी का शपथ कार्यक्रम समारोह हुआ संपन्न l
जिला संवाददाता राज बहादुर सिंह की रिपोर्टI संपूर्ण कर्ण समाज महासंघ भारत जिला भिंड की कार्यकारिणी की शपथ समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआl कैबिनेट मंत्री श्री राकेश शुक्ला जी समझ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुएl श्री राकेश शुक्ला जी ने सरस्वती वंदना कर समारोह का शुभारंभ किया उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि महाभारत कालीन में भी एक कर्ण थे जिन्होंने अपनी दोस्ती मरते दम तक निभाई थी l आज भी करण समाज के लोग दोस्ती बखूबी निभाते हैंl मैं आज वादा करता हूं कि आप मुझे जो भी काम देंगे मैं उसे पूर्ण करके ही रहूंगाl श्री मंत्री जी ने समाज के विकास के लिए भी उद्बोधन दिएl इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत के कई राज्यों से प्रदेश के जिलों से पदाधिकारी गण शामिल हुए l राष्ट्रीय महासचिव श्री योगीराज सुरेश कर्णवंशी ने जिला पदाधिकारी को शपथ दिलाई l राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विजय वर्मा जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को छोड़ने का संदेश दिया और बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर बल दियाl समाज के जिला अध्यक्ष श्री रामसेवक कर्ण ने समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर एकता और भाईचारा स्थापित करने की अपील कीl हाल ही में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव में प्रदेश सचिव पद पर निर्वाचित हुए समाज के पंकज सिंह राजपूत का सभी समाज बंधुओ ने फूल माला पहना कर स्वागत कियाl सभी समाज बंधुओ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl श्री पंकज सिंह राजपूत ने युवाओं को राजनीति में भागीदारी करने पर जोर दिया l