
बड़ी खबर अपडेट
सूचित किया जाता है कि ग्राम-पोस्ट हस्तम, थाना बिसंडा, जिला बाँदा (उ.प्र.) निवासी आनंद बाबू उर्फ भोला पुत्र श्री सियाराम सिंह खंगार दिनांक 05 नवंबर 2025 को अपनी दवा कराने हेतु जबलपुर जाने के लिए चित्रकूट एक्सप्रेस से यात्रा पर निकले थे।
सूत्रों के अनुसार देर रात मझगवा और कटनी स्टेशन के मध्य यात्रा के दौरान उक्त व्यक्ति ट्रेन से लापता हो गए हैं। इस संबंध में परिजनों में अत्यंत चिंता का माहौल है।
लापता व्यक्ति का विवरण :
नाम : आनंद बाबू (भोला)
पिता का नाम : सियाराम सिंह खंगार
मूल निवासी : ग्राम/पोस्ट हस्तम, थाना बिसंडा, जिला बाँदा (उ.प्र.)
रंग : सांवला
अतः आम जनता, मीडिया संस्थान, सामाजिक संगठन एवं जिला/राज्य स्तर के सभी संबंधित विभागों से विनम्र निवेदन है कि उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त हो तो तत्काल नीचे दिये गये संपर्क नंबरों पर अवगत कराने का कष्ट करें :
मोबाइल : 6396648201, 7805072570
आपकी एक सूचना एक परिवार की बेचैनी को शांति में बदल सकती है। सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस प्रेस विज्ञप्ति को व्यापक स्तर पर प्रसारित/शेयर करने की कृपा करें।
— जारीकर्ता
परिजन एवं ग्रामीण,
हस्तम, थाना बिसंडा, जिला बाँदा (उ.प्र.)
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश