आयन वोहरा ने फाइट में जीता रजत पदक यूपी स्टेट का प्रतिनिधित्व है समभाले
चंडीगढ़ गाजियाबाद 11 नवंबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा दिलीप शुक्ला ------"संस्कार फाइट क्लब", लखनऊ द्वारा आयोजित कोच संस्कार श्रीवास्तव के शिष्य
'आर्यन वोहरा" ने परेड ग्राउंड देहरादून में राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट टूर्नामेंट में भाग लेकर सब जूनियर स्तर में रजत पदक जीता।
शानदार पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मीडिया समाज से जुड़े सतीश वालिया जी के दोहते अयान वोहरा उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा है।